अफजलपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद कोतवाल की बल्ले बल्ले,,,,अब ग्राम पंचायत सिहोर को बनाया चोरों ने निशाना,,,,, पूर्व में हुई चोरियों के प्रकरण खा रहे धूल,,,,,
अफजलपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद कोतवाल की बल्ले बल्ले,,,,अब ग्राम पंचायत सिहोर को बनाया चोरों ने निशाना,,,,,
पूर्व में हुई चोरियों के प्रकरण खा रहे धूल,,,,,
अफजलपुर पुलिस पी रही कंबल ओढ़ कर घी,,,,
पूर्व में बागिया से मिले चोरों के जेब से मिली नगदी में भी हो गया था बड़ा खेल,,,,
मंदसौर निप्र । जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र में घूम रहे चोरों ने एक बार फिर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीहोर को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है इससे पूर्व भी कई चोरी के मामले धूल चाट रहे हैं थाना क्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरी जैसी घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व में रात्रिकालीन गस्त चालू कर हाईटेक चोरों को बागिया के ग्रामीणों ने पकड़ कर अफजलपुर पुलिस के सुपुर्द किया था इसी मामले में भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि हाईटेक चोरों के जेब में बड़ी राशि थी जिसे जब्ती के दौरान कम कर दी गई है सूत्र बताते हैं कि हाईटेक चोरों के जेब में लगभग ₹1लाख 8हजार नगथ थे परंतु पुलिस ने इस मामले में 4 हज़ार जब्ती में लिये थे ऐसे कई खेल अफजलपुर थाना क्षेत्र में बाले बाले चल रहे हैं जिससे आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ने के साथ ही आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कम पढ़ता जा रहा है ऐसे में जिले के ईमानदार जिला पुलिस कप्तान को अफजलपुर थाने के बेलगाम कोतवाल की खैर खबर लेना अती आवश्यक है अन्यथा किसी दिन बेलगाम हो चुके कोतवाल प्रदेश के बेदाग छवि के धनी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की छवि धूमिल कर सकते हैं,,,
रिपोर्ट शैलेंद्र सोनी मंदसौर ब्यूरो