जर्जर हालत में दलोदा सीतामऊ मार्ग आए दिन हो रहे वाहनों के नट बोल्ट ढीले,,,,, राहगीर हो रहे परेशान दुर्घटनाओं का भी अंदेशा,, मंत्री देवड़ा खजाने की चाबी कमर पर लटका के घूम रहे।
जर्जर हालत में दलोदा सीतामऊ मार्ग आए दिन हो रहे वाहनों के नट बोल्ट ढीले,,,,,
राहगीर हो रहे परेशान दुर्घटनाओं का भी अंदेशा,,
मंत्री देवड़ा खजाने की चाबी कमर पर लटका के घूम रहे।
मंदसौर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक श्री जगदीश देवड़ा सरकार में वित्त मंत्री हैं बावजूद खुद की विधानसभा क्षेत्र की सड़कें इन दिनों जर्जर अवस्था में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है कहने को विधायक देवड़ा वित्त मंत्री हैं परंतु उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के हाल बेहाल है।
जर्जर सड़कों से निकलने वाले राहगीरों से लेकर उनके वाहन तक को रोजाना नुकसान हो रहा है परंतु मंत्री जी को सड़कों की दुर्दशा से कोई लेना देना नहीं है 23 में विधानसभा के चुनाव होना है इससे पूर्व सड़कें बदहाल पड़ी हुई है विधानसभा चुनाव से पूर्व मंत्री जी चतुराई से सड़कों की मरम्मत कराकर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वोट हासिल कर चुनाव जीतने के बाद 5 साल के लिए जनता को अपने हाल पर छोड़ देते हैं इन दिनों दलोदा से सीतामऊ मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है वहीं सड़क पूर्ण रूप से गड्ढों में तब्दील हो गई है यहां से गुजरने वाले वाहनों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है जर्जर सड़कों से कई वाहनों का रोज नुकसान होता है जो अक्सर रोड पर खड़े दिखाई देते हैं ऐसे में चुनाव से पहले मंत्री जी को खुद की विधानसभा क्षेत्र में जर्जर अवस्था में पड़ी सड़कों की सुध लेना चाहिए ताकि 23 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अमेरिका जैसी सड़कों की बदनामी ना हो,,,,
शैलेंद्र सोनी मंदसौर