खाचरोद कन्या शाला सरकारी स्कूल में कर्मचारियों की मनमर्जी बच्चों का भविष्य कोई नहीं चिंता
खाचरोद कन्या शाला सरकारी स्कूल में कर्मचारियों की मनमर्जी बच्चों का भविष्य कोई नहीं चिंता
पचलासी समर काटकर की रिपोर्ट
खाचरोद कन्या शाला स्कूल में सोमवार को 12वीं का छात्र दिलीप चौधरी जो रेलवे फाटक बंद होने के कारण 15 मिनट देरी से पहुंचा जिसके लिए स्कूल प्रशासन के द्वारा इसकी परीक्षा लेने से मना कर दिया.. एक बार भी सरकारी कर्मचारी ने यह नहीं सोचा इस बच्चे का पूरा साल खराब होगा इसका जिम्मेदार कौन में प्रशासन से पूछना चाहता हूं.. यह बात स्कूल का स्टाफ से पूछना चाहे तो स्कूल के महोदय ने जवाब देना भी उचित नहीं समझा और गाड़ी लेकर रवाना हो गए
स्कूल के स्टाफ व शिक्षक का य़ह रवैय्या गलत हे, छात्रों को कहीं से आने में अगर देरी लगती हे तो थोड़ा सोचना चाहिए, कुछ समस्या होगी, मगर परीक्षा से वंचित करना बे शक गलत है…!
जिम्मेदार अधिकारी को कुछ कदम उठाना चाहिये…!
रिपोर्ट संपादक रमेश चावड़ा