फ्लॉप शो साबित हो रही सीएम हेल्पलाइन,,,, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित पर कंप्लेंन वापस लेने का दबाव माफियाओं की हेल्प कर रहे राजस्व विभाग के जिम्मेदार।
फ्लॉप शो साबित हो रही सीएम हेल्पलाइन,,,, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित पर कंप्लेंन वापस लेने का दबाव माफियाओं की हेल्प कर रहे राजस्व विभाग के जिम्मेदार।
करजू करनाखेड़ी मगरे के कातिलो पर मेहरबान राजस्व विभाग का अमला शिकायतकर्ता हताश ,,,,
शैलेंद्र सोनी करजू मंदसौर
मंदसौर जिले में लगातार बढ़ रहे बढ़ रहे अतिक्रमण तथा प्रदूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित नारायण व परिजनों पर कंप्लेंट वापस लेने का पटवारी बना रहा दबाव बता दें कि पीड़ित ने 2 माह पूर्व 181 पर शिकायत में करजू करनाखेडी मगरे पर संचालित होने वाले ईंट भट्ठे पर बढ़ रहें अवैध अतिक्रमण तथा पक्के निर्माण व बढ़ते प्रदूषण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायतकर्ता पीड़ित नारायण का आरोप है कि 18 फरवरी सुबह लगभग 10:00 बजे पटवारी जवाहर लाल मीणा का कॉल आया तथा पटवारी द्वारा उसे एक तरफ बुलाकर कंप्लेन वापस लेने के लिए दबाव बनाया पीड़ित द्वारा मना करने पर पीड़ित को डराया धमकाया है इसी मामले में जब पटवारी जवाहर लाल मीणा से मोबाइल पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हां मेरे द्वारा उसको फोन लगाकर बुलाया गया था तथा कंप्लेन के संबंध में बातचीत की गई थी डराने धमकाने जैसी कोई बात नहीं है
दलोदा तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार 181पर शिकायतें बढ़ती जा रही है बावजूद राजस्व विभाग का अमला इस कार्रवाई से क्यों बच रहा है इसे लेकर भी कई सवाल राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के अभियान के बावजूद बड़े बड़े माफिया लगातार सरकारी जमीनों को निगल रहें इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान को किस तरह से राजस्व विभाग में बैठे हुए कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं
मंदसौर ब्यूरो शैलेंद्र सोनी