*नागदा मे परिषद परिवार द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम*
*नागदा मे परिषद परिवार द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम*
*राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयन्तसेनसूरिश्वरजी महाराजा* की प्रेरणा से शुरू एवं श्री गच्छाधिपति व आचार्य श्री के आशीर्वाद से ह्रदयस्थ श्री किशोर जी खिमावत की स्मृति मे एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् परिवार के आव्हान पर नागदा में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण का आयोजन श्री राजेंद्रसूरी जैन दादावाड़ी पर किया गया ।
कार्यक्रम मे श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ व परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे
जिसमे श्रीसंघ सचिव मनीष वोहरा, परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष रितेश नागदा व सचिव राजेश गेलड़ा, परिषद् सचिव दिलीप गांधी, विरेन्द्र सकलेचा , सुभाष गेलड़ा, दिलीप ओरा , अभय बोहरा,भूपेंद्र लुणावत, मनोज ओरा, मुकेश बोहरा,सुरेंद्र कांकरिया, निलेश पगारिया,दिनेश चोरड़िया, आलोक ओरा, अशोक जैन, ऋषभ वागरेचा उपस्थित रहे
अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष मनोज वागरेचा ने सभी का आभार माना
यह जानकारी श्रीसंघ के सदस्य अभिषेक कोलन ने दी।
खबरों का गुरु अपडेट