*गांव झिरनिया कालेश्वर में संजीवनी सेवा ने लगाया रक्त दान शिविर*
*गांव झिरनिया कालेश्वर में संजीवनी सेवा ने लगाया रक्त दान शिविर*
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हे ! अगर आपके रक्त से किसी की जिदंगी बचती है तो यही आपका सबसे बड़ा पुण्य है। यह बात बुधवार को गांव झिरनिया कालेश्वर के सरपंच भरत आंजना ने कही ये रक्तदान शिविर संजीवनी सेवा समिति के तत्वाधान से आयोजित हुआ।
संस्था नागदा अध्यक्ष विजय सिंह राठोड़ ने बताया की गांव में रक्तदान के प्रति लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था, 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ,जिसे उज्जैन जिला चिकित्सालय टीम को प्रदान किया गया जो थैलेसेमिया से पीड़ित बच्चो के उपयोग में लाया जायेगा।
इस मौके पर झिरनिया कालेश्वर गांव से मनोहर आंजना, हटे सिंह आंजना, दिनेश आंजना, रघुनंदन शर्मा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे वहीं संजीवनी सेवा सस्था से अक्षय जोशी, शुभम तवर , रवि बोरखेड़ा ,आदि उपस्थिति थे।
शिविर का संचालन गांव के मनोहर आंजना ने व आभार संजीवनी खाचरोद अध्यक्ष रवि आंजना ने माना।
खबरों का गुरु अपडेट