छोटी काशी में डेंगू की दस्तक रोकथाम के लिए किए जा रहे आधे अधूरे जतन,,,,,
छोटी काशी में डेंगू की दस्तक रोकथाम के लिए किए जा रहे आधे अधूरे जतन,,,,,
मंदसौर 19 जुलाई 21/ सीतामऊ नगर में गंदगी को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई बिच में शिव सेना नेता शुनिल शर्मा ने स्वयं सफाई का बेड़ा उठाया परंतु नगर पालिका के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अब डेंगू के मरीज मिलने के बाद ऊंचे निचे हो रहे हैं और तब ताबड़तोड़ में उसको नियंत्रण करने के लिए नगर पालिका के जिम्मेदारो द्वारा गली गली में डेंगू के फेलने की वजह तलाशी जा रही हैं लगातार प्रयास किए जा रहे हैं केसी भी तरह मामला कंट्रोल हो जाए तो फिर कुंभकरण निद्रा में चलें जाएं। फिल हाल जहां पर भी गंदा पानी एवं एकत्रित होने की लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी वहां वहां । उसको क्लीन किया जा रहा है। जिससे डेंगू का खतरा आगे ना बढ़े। सीतामऊ में मिले डेंगू मरीजो को लेकर मंदसोर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है। छोटी काशी में भी प्रसाशनिक अधिकारियों ने जिस क्षेत्र से मरीज मिले है वहा जाकर लोगो को समझाइश दी और दवाई का छिड़काव करवाया। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बेठक आयोजित कर निर्देश भी प्रदान किए गए बस छोटी काशी की जनता के मन में एक मलाल जरुर है की गंदगी को लेकर लंबे समय सुचना के बाद कोन सी निंद्रा में थे नगरपालिका के जिम्मेदार जिनको डेंगू के मरीज़ मिलने के बाद फुर्सत मिली खेर देर आए दुरुस्त आए डेंगू के कारण नालियों की सफाई तो हो ही जाएंगी ।
रिपोर्ट शैलेंद्र सोनी मंदसौर जिला ब्यूरो