*सी एस पी कार्यालय नागदा*
37 Views
*सी एस पी कार्यालय नागदा*
आज दिनांक को सी एस पी कार्यालय नागदा में श्रीमान सी एस पी महोदय श्री मनोज रत्नाकर साहब द्वारा टीकाकरण अभियान के संबंध में मीटिंग ली गई मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान बीएमओ श्री कमल सोलंकी साहब बीएमओ श्री कुमरावत साहब तहसीलदार श्री आशीष खरे साहब बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संपादक रमेश चावड़ा