नपा सीएमओ किसी के भरोसे न रहे, कार्य संज्ञान में रखते हुवे कर्तव्यनिष्ठा से करें काम
नपा सीएमओ किसी के भरोसे न रहे, कार्य संज्ञान में रखते हुवे कर्तव्यनिष्ठा से करें काम
चंबल पाइप लाइन के संबंध में कलेक्टर ने की समीक्षा
मंदसौर 28 दिसंबर 20/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में चंबल पाइप लाइन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह पाइप लाइन चंबल नदी से मंदसौर तक आयेगी। जिससे मंदसौर शहर में पेयजल की आपूर्ति होगी। इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए गए कि इस पाइप लाइन के निर्माण में किसी के भरोसे नहीं रहे। किसी के भरोसे रहने पर तुम्हारे विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। इस कार्य को किसी दूसरे के भरोसे पर ना छोड़कर स्वयं संज्ञान में रखें तथा नियमित रूप से कार्य का जायजा लेते रहे। आगामी दिनों में एमपीईबी के साथ इस लाइन क्या कार्य किया जाना है। इसका अनिवार्य रूप से भ्रमण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
पोल की स्टैंडर्ड साइज का उपयोग करें, जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम है उसे तुरंत खत्म करें। यह पाइपलाइन 2 माह में बनकर तैयार होना चाहिए। हर काम टाइमलाइन के अनुसार करें। इस कार्य की समस्त प्लानिंग कर 31 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
✍रिपोर्ट शैलेंद्र सोनी मंदसौर जिला ब्यूरो